पूर्वी चंपारण में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
|
मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर तुरकौलिया- महनवा पथ पर बनशप्ती माई स्थान के निकट से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुयी है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर पश्चिम चंपारण के बेतिया का नंबर अंकित है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।