पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने सीआईसएफ जवानों के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया योग
|
@ chaltefirte.com
देहरादून । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने देहरादून में योगाभ्यास कर लोगों को निरोग रहने के लिए योग करते रहने का संदेश दिया। रुडी ने कहा कि योग अपनी जीवन शैली, शरीर एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य बैठाने का नाम है। व्यायाम, ध्यान, ज्ञान और शरीर के जरिए मन को साधने से ही वांछित परिणाम हासिल होंगे। प्रत्येक व्यक्ति योग से जुड़ें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं। मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डा पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया था। पतंजली के योग गुरु अनिल रावत के साथ यहां सभी ने योग की विभिन्न मुद्राओं को जाना और समझा।

