केएल राहुल ने याद दिलाया क्रिस गेल का गुस्सा, कहा था- राशिद खान ने मुझे घूरा तो मैं उसे फिनिश कर दूंगा
|
दुनिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी जमकर धमाल मचाया है। कई साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलने के बाद गेल किंग्स इंलेवन पंजाब से जुड़े। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई शानदार और यादगार पारियां खेलीं। केएल राहुल के साथ वह ओपनिंग करते थे। वेस्टइंडीज के इस सुपर स्टार को 2018 की आईपीएल नीलामी में पंजाब ने खरीदा था। राहुल और गेल ने अपनी सनसनीखेज भागदारियों से कई बार टीम को जीत दिलाई। राहुल ने हाल ही में एक वाकया याद किया, जब क्रिस गेल को मैच के दौरान भयंकर गुस्सा आ गया था।
आईपीएल के एक मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान से क्रिस गेल बहुत गुस्सा हो गए थे। गेल ने कहा था कि यदि राशिद उन्हें घूरेगा तो वह उसे फिनिश कर देंगे। राहुल और गेल शो ‘ओपन नेट्स’ में मयंक अग्रवाल की मेजबानी में कई विषयों पर चर्चा कर चुके हैं।
इस शो के दौरान क्रिस गेल के गुस्से का किस्सा सुनाते हुए केएल राहुल ने कहा, ”मुझे याद है 2018 में क्रिस गेल रनों के भूखे थे। वह उस सीजन में शानदार करना चाहते थे। वह गुस्से में थे और वह मैच जीतना चाहते थे। हमारा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था। तब गेल ने मुझे कहा था कि यदि राशिद खान मुझे घूरेगा तो मैं उसे खत्म कर दूंगा।”
राहुल ने बताया, ”गेल ने मुझसे कहा था कि अगर राशिद खाना आता है तो मैं उसे फिनिश कर दूंगा, क्योंकि मुझे पसंद नहीं है कि कोई स्पिनर आए और घूरकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करे।”
बता दें कि क्रिस गेल ने उस मैच में 63 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए थे। इस पारी में एक चौका और 11 विशाल छक्के शामिल थे। उन्हें राशिद खान समेत सभी गेंदबाजों पर बड़े हिट लगाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 193 रन बनाए और 15 रनों से यह मैच जीत लिया था। राहुल ने आगे बताया, ”यह पहला मौका था, जब मैंने गेल को इतने गुस्से में देखा था। वह कहते सिंगल लेकर मुझे स्ट्राइक दो, मैं राशिद खान की छह गेंदें खेलना चाहता हूं। मैंने क्रिस गेल का यह एटीट्यूड पहली बार देखा था।”