दिल्ली सरकार के निर्णय कागजों तक ही लेकिन मोदी सरकार के निर्णय धरातल पर लागू हुए-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के उपलब्धियों और विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा करते हुए आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने करोल बाग और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इसी क्रम में सांसद  मीनाक्षी लेखी ने कस्तूरबा नगर, रमेश बिधूड़ी ने पालम,  हंसराज हंस ने बवाना, मिजोरम प्रभारीपवन शर्मा ने नांगलोई जाट, प्रदेश महामंत्री  कुलजीत सिंह चहल ने पश्चिमी दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली जनसंवाद रैली को संबोधित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश के महान सपूतों को अपनी विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में दिल्लीवासियों की अनेक रूप से मदद की है जो कि सराहनीय है। सेवा के दौरान कई कार्यकर्ता संक्रमित हुए और उनका निधन हो गया, उन सभी के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
उन्होंने  कहा कि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर हम टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं, उन लोगों से जुड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इस तरह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग या वर्चुअल रैली कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में जिस तरह से दिल्ली के लोगों की मदद की है वह हम सब जानते हैं क्योंकि पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता हर कोई किसी न किसी रूप में सेवा कार्य में सम्मिलित हुआ चाहे वो भोजन के पैकेट बांटने हों, राशन पहुंचाना हो या फिर पलायन कर रहे मजदूरों को खाना उपलब्ध कराना हो। भारतीय जनता पार्टी मानती है कि राजनीति एक सेवा करने का माध्यम है, जिसे हम साधन के रूप में नहीं बल्कि एक साध्य के रूप में लोगों की सेवा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानव दर्शन के पथ पर चलते हुए की समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है। जिस तरह से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने पहले कार्यकाल में मजबूत देश की आधारशिला रखी और उस आधारशिला को मजबूती प्रदान करने के पश्चात जब उनका दूसरा कार्यकाल प्रारंभ हुआ तब तेजी से उन निर्णयों पर अमल किया गया जिसका इंतजार जनता सालों से कर रही थी। जिस तरह की समस्याओं का समाधान पिछले 1 वर्षों में हुआ है उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, चाहे वह धारा 370 और 35-ए को खत्म करना हो, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति देना हो, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करवाना हो, या फिर हमारी आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हो। आज जहां 2019-20 का वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा वहीं यह चुनौतियों को अवसर में बदलने का भी वर्ष है।
कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ देश को एकजुट किया है वह अविस्मरणीय है। मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है जिसके उदाहरण में जनता कर्फ्यू, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, दीया जलाने और कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा जैसे कार्यक्रम के जरिए देख चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए की गरीब कल्याण पैकेज और 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश की अर्थव्यवस्था से लेकर गांव, गरीब और किसानों की खुशहाली का नया रास्ता निकाला है। इस पैकेज से एमएसएमई, कृषिगत इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रवासी मजदूर एवं अन्य सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जैसी कई योजनाएं हैं जिसे धरातल पर लागू करके देश के करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया।
दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए  कहा कि मोदी जी ने दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोगों के सपने को पूरा करते हुए 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया और उन्हें घरों का मालिकाना हक दिया। अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर पहले कांग्रेस और फिर आम आदमी पार्टी ने सालों तक दिल्ली के लोगों को ठगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे को पूरा किया। वोट बटोरने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से पक्का मकान देने का झूठा वादा करती रही लेकिन प्रधानमंत्री जी ने उनके दर्द को समझा और अब भाजपा जहां झुग्गी वहां मकान की योजना के साथ दिल्ली के गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार कर रही है। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग अपने श्रम के माध्यम से दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान देते हैं। आने वाले समय में जहां झुग्गी वहां मकान योजना को दिल्ली के 700 क्लस्टर में लागू किया जाएगा। इसके तहत कठपुतली कॉलोनी मैं 2800 पक्के मकान तैयार है जो वहां के झुग्गी झोपड़ी वालों को दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार को राधा स्वामी ब्यास में 10 हजार बेड उपलब्ध कराएं हैं जहां पर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य टीम, सेना के डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला है। डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए 1000 बेड भी उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री होने के तौर पर जो जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल को उठानी चाहिए थी वह जिम्मेदारी आज स्वयं माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी उठा रहे हैं। चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ढेर सारे वादे किए लेकिन संकट की इस घड़ी में जब उन वादों का अमलीकरण करने का समय आया तो केजरीवाल हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार को सभी जरूरी संसाधनों की सहायता के लिए आश्वस्त किया है और ऐसे समय में दिल्ली के लोगों को राहत देने का काम किया है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मैं दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने दिन-रात अपनी सुरक्षा की परवाह किए बगैर दिल्ली के लोगों की सेवा की उन तक भोजन, राशन पहुंचाया और अब काढ़े का पैकेट, फेस मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डर कर छुपे हुए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्राउंड पर काम कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने दिल्ली के लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने का संकल्प लिया है। हमें डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता और सजगता के साथ 2 गज की दूरी का पालन करते हुए सेवा कार्य को निरंतर जारी रखना है।