निर्मल जैन पूर्वी दिल्ली के महापौर एवं हरि प्रकाश बहादुर उप-महापौर के पद पर निर्विरोध निवार्चित
|
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्योग सदन स्थित मुख्यालय में आयोजित विशेष बैठक में निर्मल जैन (वार्ड संख्या-31, शाहदरा) महापौर के पद पर एवं हरि प्रकाश बहादुर (वार्ड संख्या- 54, सबोली) उप-महापौर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा भाजपा से सत्य पाल सिह (वार्ड 61 करावल नगर ); दीपक मल्होत्रा (वार्ड 23 घोंडली); प्रवेश शर्मा (वार्ड 37, राम नगर) एवं आम आदमी पार्टी से गीता रावत (वार्ड 10, विनोद नगर) स्थायी समिति के सदस्यों के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर निर्मल जैन ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से महापौर के पद से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करेंगे।उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को अर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाना एवं स्वच्छता, शिक्षा, बेहतर जन-स्वास्थ्य मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। वह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों को मानने वाले हैं।उन्होंने सदन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ को भी उद्धृत किया और सभी के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का प्राथमिक दायित्व क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखना है। इसी दिशा में कार्य करते हुए निगम को साफ-स्वच्छ रखने के लिए और बेहतर कार्य किए जायेंगे। श्री जैन ने कहा कि निगम द्वारा प्रदत नागरिक सुविधाएं निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों को सरलता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए वे निष्ठा से कार्य करेंगे।वहीं, इस मौके पर नवनिर्वाचित उप-महापौर, श्री हरिप्रकाश बहादुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निगम के हित में सभी के साथ मिलकर उन्नति की दिशा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर निगमायुक्त, डॉ. दिलराज कौर ने सभी नवनिर्वाचित निगम पदाधिकारियों को बधाई दी और आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी और पदाधिकारी साथ मिलकर निगम की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।