मोदी की बादशाहत बरकरार

|
भारत में पक्ष और विपक्ष का विवाद इतना गहरा हो गया है जितना संभवत भारत चीन या भारत पाक के बीच भी नहीं है। सत्ताच्युत कांग्रेस किसी भी हालत में मोदी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भले ही लगातार हमलावर हो रही है लेकिन 73 फीसदी देशवासियों को अब भी नरेंद्र मोदी पर ही अधिक भरोसा है। सी वोटर के हालिया सर्वे के मुंताबिक महज 14.4 फीसदी लोगों ने ही राहुल गांधी पर भरोसा जताया है। भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद और अनेक सर्वेक्षणों में लोगों ने मोदी की बादशाहत स्वीकार की मगर कांग्रेस है की इसे मानने को कतई तैयार नहीं है। यह उनकी हठधर्मिता है या हार की बोखलाहट जो आज तक पचा नहीं पाए है।
लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। चीन विवाद पर सी-वोटर स्नैप पोल में लोगों से पूछा गया कि मौजूदा तनाव को लेकर सरकार पर ज्यादा भरोसा है या कांग्रेस पर? सर्वे में शामिल 74 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है, जबकि सिर्फ 14.4 प्रतिशत ने राहुल गांधी या विपक्ष पर भरोसा जताया। आईएएनएस सीवोटर स्नैप के नवीनतम पोल के अनुसार, जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो केवल 39 प्रतिशत भारतीय राहुल गांधी पर भरोसा करते हैं, जबकि 61 प्रतिशत लोग उनपर भरोसा नहीं करते हैं। अनेक परीक्षाओं के निर्विवाद रूप से पास करने के बाद मोदी की स्वीकार्यता न केवल देश अपितु दुनिया में बढ़ी है।
कोराना के महासंकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। अमीर हो या गरीब सभी देशों को कोराना से संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन इस महाजंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने कोरोना से जंग में मोदी को नंबर वन माना है। कोरोना महामारी की वजह से जहां एक ओर ज्यादातर वर्ल्ड लीडर्स की लोकप्रियता में गिरावट आई है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है। कोरोना महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज पर दुनिया की एजेंसियां लगातार मुहर लगा रही हैं। दुनिया की मशहूर सर्वे एजेंसी गैलप ने कोरोना के संकट काल में 28 देशों की सरकारों के कामकाज पर सर्वे किया है। सर्वे में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लीडर नंबर 1 हैं। सर्वे में शामिल 91 फीसदी लोगों की राय है कि भारत सरकार कोरोना से निपटने में अच्छा काम कर रही है। गैलप के सर्वे में भारत सरकार की रेटिंग दुनिया भर की सरकारों में नंबर 1 है। इससे पूर्व मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनी के मार्च मध्य में किये एक सर्वे में पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा और प्रभावशाली नेता बताया गया था। इसके बाद ब्रिटेन की ऑनलाइन डिजिटल और एनालिटिक्स फर्म ल्वनळवअ ने अपने सर्वे में कोरोना से निपटने में पीएम मोदी को दुनिया का दूसरा सर्वाधिक पॉपुलर लीडर माना है।
मोदी ने अमेरिकी प्रेसीडेंट सहित दुनिया के सबसे प्रभावशाली राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे प्रभावशाली राष्ट्र प्रमुख का खिताब पाने नाम कर लिया है। एक अमेरिकी डाटा रिसर्चर कंपनी ने कोविड -19 के अमेरिका पर पड़े प्रभाव के बारे में रिसर्च की है। इस रिसर्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ दुनिया के 10 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई है और ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि किस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने किस प्रकार से अपने देश में कोरोना वायरस से निपटने में सही कार्य किया है। इस पर एजेंसी ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के मध्य में अमेरिका और अमेरिका से बाहर का डाटा एकत्रित किया है। इस रिसर्च में जो डाटा सामने आया है, उस आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला स्थान हासिल किया हैं।