दिल की कलम से … ज्यादा परेड मत कराओ……..
साहित्य संस्मरण
|

मुख्यमंत्री स्व.भैरो सिंह शेखावत का जयपुर स्थित सरकारी आवास और मेरे शोध प्रबन्ध की प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण मुझे हमेशा स्मृतियों में रहता है। मुख्यमंत्री जी ने एक बड़े से कक्ष में मेरी पुस्तक ” राजस्थान में पुलिस प्रशासन” पुस्तक का 13 अगस्त 1996 को विधिवत लोकार्पण किया। सभी ने पुष्पहार से मुख्यमंत्री जी का स्वागत और अभिनन्दन किया। पुस्तक के बारे में परिचय देने के साथ मैंने लोकार्पण के लिए खूबसूरत कवर में सजी पुस्तक उनके सम्मुख प्रस्तुत की। उन्होंने कवर हटा कर अपने करकमलों से पुस्तक का लोकार्पण किया और विचार व्यक्त कर अपना आशीर्वाद देते हुए प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को कहा इस उपयोगी किताब को प्रोत्साहित करें। लोकार्पण के सिलसिले में उन्हें चार – पांच बार उठ कर खड़े होना पड़ा तो उन्होंने हंसते हुए कहा ज्यादा परेड मत कराओं। निदेशक महोदय ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
