दिल्ली। विश्वविद्यालय के मंसूर अली खान पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) का आयोजन किया गया, जहाँ वरिष्ठ जामिया योग गुरु नरेन्द्र मिश्रा, ने विभिन्न योगासनों के बारे में बताया, जिसमें उनके साथ, कुछ जामिया छात्रों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामाजिक दिशा-निर्देशों के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया, कार्यक्रम स्थल पर CYP हैंड सैनिटाइज़र भी प्रदान किए गए ।
कुलपति JMI प्रो नजमा अख्तर, शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस CYP में वस्तुतः गूगल मीट के माध्यम से अपने घरों से इस वर्ष की थीम ‘घर से योग, परिवार के साथ योग’ के साथ भाग लिया।
कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा कि “हालांकि हमें जीवन भर, योग की आवश्यकता है लेकिन इस समय हमे COVID की वजह से होने वाली चिंता और अन्य मुद्दों जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए ,शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए इसकी और भी अधिक आवश्यकता है। कोरोना वायरस के कारण हम ज्यादा बाहर नहीं जा पा रहे है। फिट और स्वस्थ रहने और हमें स्वास्थ्य के मुद्दों को विकसित करने से रोकने के लिए योग सबसे अच्छी चीज है।”