प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास की राजनीति का अभ्युदय हुआ-जगत प्रकाश नड्डा
|
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘उत्तर प्रदेश जन-संवाद’ वर्चुअल रैली की शुरूआत लद्दाख की गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश के महान सपूतों को अपनी विनम्र और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समग्र राष्ट्र हर समस्या के समाधान के लिए एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है चाहे वह कोरोना से जंग हो या चीन का अवैध अतिक्रमण लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस एंड कंपनी केवल राजनीति, राजनीति और बस राजनीति ही कर रही है। कांग्रेस पार्टी का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है और सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अब तो ईश्वर भी कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी इज सुरेन्द्र मोदी’ जैसी बातें अब कांग्रेस पार्टी की जुबां से, उसके ट्विटर एकाउंट से निकल रही है। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी से चीनी सैनिकों को जिस तरह से अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए, अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए भारत के शूरवीरों ने खदेड़ा है, उसकी जितनी भी सराहना की जाय, कम है। आज पूरा देश अपना महान सपूतों की शहादत को नमन कर रहा है और उनके साथ एकजुट खड़ा है लेकिन कांग्रेस पार्टी दिन-रात देश के जांबाज जवानों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम ये नहीं पूछ रहे कि चीनियों ने कांग्रेस की यूपीए सरकारों के समय हमारी कितनी जमीनें हड़पी, हम ये भी नहीं पूछ रहे कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान बॉर्डर पर कितनी किलोमीटर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ। हम बताना चाहते हैं कि 2014 से लेकर आज तक में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 98% सड़क बन कर तैयार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की मिलिट्री पावर को इंप्रूव किया है, हमारी मारक क्षमता में इजाफा किया है, देश को इक्विप किया है। सीमा पर पेट्रोलिंग भी बढ़ी है और जवानों के डिप्लॉयमेंट भी बढ़ी है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की धरती और देश के बॉर्डर एक-एक इंच सुरक्षित है और मजबूत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के संघीय ढांचे को और मजबूती प्रदान की है। विगत तीन महीनों में प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से 6 बार व्यापक चर्चा की है और सहमति से ही लगभग हर निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है जिसका उदाहरण हमें जनता कर्फ्यू, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान, दीया जलाने और कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा जैसे कार्यक्रमों के जरिये देख चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में न केवल देश को एकजुट किया बल्कि वे दुनिया के देशों को भी एक मंच पर लाने में सफल हुए चाहे वह प्रधानमंत्री जी की अपील पर G-20 देशों की मीटिंग हो या फिर सार्क देशों की बैठक की पहल। पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ विश्व को राह दिखाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के गरीब कल्याण पैकेज और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश की अर्थव्यवस्था से लेकर गाँव, गरीब और किसानों की खुशहाली का नया रास्ता निकाला है। उन्होंने कहा कि ये पैकेज तीन साल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का विजन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल बिहार के खगड़िया से शुरू की गई गरीब कल्याण रोजगार योजना की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से हुई है जिसमें उत्तर प्रदेश के भी 31 जिले शामिल हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में इस योजना पर युद्ध स्तर पर काम करेगी। पार्टी कार्यकर्ता बूथ पर जाकर प्रवासी मजदूरों से संपर्क करें और उन्हें रोजगार मिलने में मदद करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ किसानों को 3800 करोड़ रुपये दिए गए, डेढ़ करोड़ महिलाओं को गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया गया, 3.25 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों को 500-500 रुपये की तीन किस्तें दी गई, और अन्न योजना के तहत राज्य के 6.67 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा। उन्होंने कहा कि कोविड केयर फंड के तहत यूपी को 1220 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए जिससे सालाना 1355 करोड़ रुपये की बिजली की बचत हुई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य में 1.95 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया गया। सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश के 1.4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी है। उत्तर प्रदेश ने सबसे पहले श्रमिक पैकेज की घोषणा करते हुए 20.37 रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। इसी तरह 27.15 लाख मनरेगा मजदूरों को 611 करोड़ रुपये दिए गए। लगभग 33 लाख लोगों को 332 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि यूपी ने इतने कम समय में एक लाख आइसोलेशन बेड और 26 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार किया। साथ थी, उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य था जिसने डिस्ट्रिक्ट लेवल तक वेंटिलेटर को पहुंचाया। योगी सरकार ने 12 हजार छात्रों की घर-वापसी कराई और 1500 से अधिक ट्रेनों में 23 लाख प्रवासी मजदूरों को अपने घर लाने में मदद की। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने साढ़े तीन लाख छात्रों और मजदूरों को भी उनके गृह राज्य पहुंचाया है। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार और अन्य राज्यों को जाने वाले प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए भी कई प्रभावी कदम उठाये। मैं इसके लिए योगी सरकार को साधुवाद देता हूँ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास की राजनीति का अभ्युदय हुआ है जबकि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार और कमीशन की संस्कृति ने व्यवस्था को जकड़ लिया था। मुझे विश्वास है कि कोरोना हारेगा, देश जीतेगा और हम एक बार पुनः विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने जन-सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके लिए उनकी पूरी टीम और प्रदेश की भाजपा सरकार बधाई की पात्र है। कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के लिए सेवा ही संगठन है। इस विचार को लेकर हमें जन-जन तक मदद पहुंचानी है। इसी तरह हमें प्रधानमंत्री जी की चिट्ठी को भी देश के 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचाना है और बदलते भारत की कहानियां उनके साथ साझा करनी है।