जेपी डुमिनी के फेवरेट बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, बोले- उनके पुल शॉट बहुत पसंद हैं

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जेपी डुमिनी ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को चुना है। जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोमी बांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर डुमिनी ने कहा कि रोहित मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मुझे उनके पुल शॉट बहुत पसंद हैं। रोहित ने 2019 के वनडे विश्व कप में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। वह विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
डुमिनी से पहले पाकिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी हैदर अली ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी। हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की गेंद गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ”जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं। मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं। उनकी तरह सफाईसे बड़े शॉट लगाना चाहता हूं। वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं।”
हैदर अली ने कहा, ”सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित 50 पार करने पर सौ बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं। मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं। वह वाकई मैच विनर हैं।”
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के उप कप्तान रोहित ने 224 वनडे, 108 टी-20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मैट में वह 14,029 रन बना चुके हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडंस गार्डन्स में 264 रनों की पारी खेली थी।