रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया
|
@ chaltefirte.com नई दिल्ली। देश के अग्रणी स्वैच्छिक संगठन रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन ने 15 अगस्त, 2021 को सरोजनी नगर, नई दिल्ली में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया । इस अवसर पर रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन की अध्यक्षा, श्रीमती अल्पना पंत शर्मा मुख्य अतिथि थीं तथा उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया । समारोह के अंतर्गत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया । श्रीमती अल्पना पंत शर्मा ने रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन द्वारा रेलकर्मियों के लिए चलाई जा रहीं कल्याणकारी गतिविधियों यथा दस्तक केन्द्र, मसाला केन्द्र और सिलाई केन्द्र जैसे विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसके द्वारा कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।
रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन भारतीय रेलवे पर महिला कल्याण संगठनों की श्रृंखला का शीर्ष निकाय है जो विभिन्न आवश्यकता आधारित सामाजिक-कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण में लगा हुआ है । संगठन ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद अपनी गतिविधियां शुरू की । यद्यपि संगठन की प्राथमिक गतिविधियां रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का कल्याण है तथापि यह संगठन आवश्यकता पड़ने पर चाहे महामारी हो, पर्यावरण जागरूकता हो, परिवार कल्याण अभियानों हों, सीमाओं पर गड़बडी हो या फिर प्राकृतिक आपदाएं, समाज और देश की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहा है । यह आज देश का एक अग्रणी कल्याणकारी संगठन है।
