कोरोना से जंग में हर आदमी एक फौजी है

बाल मुकुन्द ओझा

जयपुर संभाग में जयपुर सहित दौसा, अलवर, सीकर और झुंझुनू जिले शामिल है जो ढूंढार और शेखावाटी क्षेत्र कहलाता है। यह वीरों की भूमि है। शेखावाटी से सर्वाधिक सैनिक हमारी सेना में है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है। प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव जयपुर में है। रोकथाम के प्रयास भी यहाँ सर्वाधिक हुए। जांचे भी खूब हुई। सरकार की सक्रियता भी देखी गई। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना रोकथाम की कमान संभाले हुए है। राज्य के साथ केंद्र सरकार के विभाग और स्वयं सेवी संस्थाएं भी पूरे दमखम के साथ बचाव और उपचार के कार्य में लगी है। नेहरू युवा केंद्र संगठन लोक डाउन के साथ ही प्रदेश के लोगों के सुख दुःख में अपनी भागीदारी दे रहा है। केंद्र के कार्यकर्त्ता ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोरोना से जागरूक कर रहे है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों की सराहना की है। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने बताया की हमारे कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन से तालमेल बैठाकर कोरोना जंग से जूझ रहे है।
जयपुर के युवा समन्वयक महेश शर्मा ने बताया की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हमारे कार्यकर्ता ने गांवों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया और सरकार की गाइड लाइन की पालना की अपील की। जयपुर के यूथ लीडर कुलदीप वर्मा, झोटवाड़ा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनील चौधरी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्लब के अध्यक्ष दिनेश सरावता द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम्य अंचलों में कोरोना से जंग का कार्य बखूबी किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मास्क वितरण सेनिटाइजेशन , नारा लेखन, भोजन वितरण, परिंडे बांधना, दीक्षा एप, आई गोट एप, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना और प्रशिक्षण का कार्य घर घर जाकर सम्पादित किया। झोटवाड़ा ब्लॉक की कल्पना वर्मा ने भी इस कार्य में सहयोग किया। कुलदीप वर्मा ने इस अवधि में रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को राशन वितराण, भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे, आवारा पशुओं को चारा डालने का कार्य आदि सामाजिक कार्य किये गए। इन कार्यों में विशाल वर्मा राहुल शर्मा अनिल वर्मा रामप्रसाद स्वामी रिंकू कुमावत इंद्रपाल बुनकर नरेश सेन प्रिया वर्मा विशाखा सेन आदि लोगों ने सहयोग किया। इस दौरान अनीता वर्मा जयपुर, राम प्रसाद स्वामी सांभर ब्लॉक से हरिमोहन राजोरिया जालसू ब्लॉक गोविंदगढ़ ब्लॉक से रामबाबू शर्मा पप्पू कुमार शर्मा युवा नेता गोविंदगढ़ ब्लॉक से राजीव वर्मा गोविंदगढ़ ब्लॉक से एनवाईवी कानाराम शर्मा युवा नेता सांगानेर से हरिमोहन राजोरिया जालसू ब्लॉक से राकेश प्रजापत जमवा रामगढ़ ब्लॉक से कमल शर्मा बस्सी और पवन शर्मा सांगानेर ने सराहनीय कार्य किया।
सीकर और झुंझुनू के युवा समन्वयक तरुण जोशी ने बताया की कोविड-19 के दौरान युवाओं के माध्यम से ग्रामीणों को हर तरह से सहयोग प्रदान करवाया जा रहा है। इन युवाओं का उद्देश्य है ग्रामीणों को इस महामारी के प्रति जागरूक करना, इससे बचने के मुख्य साधन मास्क व सामाजिक दूरी के पालन के बारे में जानकारी देना साथ ही जागरूक करना। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर व झुंझुनूं जिलों के युवा भी कंधे से कंधा मिलाकर सेवा में जुटे हुए हैं। चाहे पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण का काम हो चाहे दीवार लेखन इत्यादि तरीकों से लोगों को जागरूक करना। चाहे मास्क बनाना मास्क बनाने के बारे में लोगों को जागरूक करना है वह मास्क बांटने का कार्य हो या रक्तदान करके कोविड-19 के दौरान हुई रक्त की कमी को पूरा करना। चाहे जरूरतमंदों में राशन भोजन सामग्री आदि का वितरण करने का कार्य हो चाहे आरोग्य सेतु या दीक्षा ऐप के माध्यम से लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करना हर कार्य में हमारे युवा लगे रहे इसमें झुंझुनूं जिले के खेतड़ी से धौली सैनी, अनिल कुमार, उदयपुरवाटी से रमेश गोदारा, आनंदपुरा से संजय सिहाग शामिल है। सीकर के अनोखू से चंद्रभान सिंह गुनाठू से रामचंद्र खीचड़, अभावास से निक्की जांगिड़ एवं हर्ष से विवेकानंद नवयुवक मंडल की टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
अलवर के युवा समन्वयक पंकज यादव के अनुसार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महिला स्वयंसेवक भी पीछे नहीं है। रामगढ़ ब्लॉक की स्वयंसेविका मीराबाई ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब तक 500 मास्क बनाकर वितरित किए हैं। वह बुजुर्ग महिलाओं और स्वयं सहायता समूह के बीच जाकर कोरोना के प्रति जागरूकता फैला रही हैं, वह, वह सरकार के द्वारा वंचित तबकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में वॉल पेंटिंग और पंपलेट वितरण के द्वारा समझा रही हैं, वही थानागाजी ब्लॉक में स्वयंसेविका हंसी मीणा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे, बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल ,और मास्क वितरण, गांव की महिलाओं के साथ मिलकर कर रही हैं। जिले में अब तक 250 से अधिक वॉल पेंटिंग के द्वारा 125 गांव में अपनी पहुंच बनाई है। जिले भर में मोहित यादव सुंदरलाल शिव शर्मा रचना यादव स्नेहा प्रधान खुशबू मीणा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं।