सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद जिया खान की मां ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी सदमे में हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि इतना टैलेंटेड एक्टर ऐसे अचानक आत्महत्या कर लेगा। सुशांत के निधन के बाद तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते अपनी प्रतिकिया व्यक्त की। वहीं एक्टर के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर एक बार फिर करण जौहर, खान परिवार के लोगों को निशाने पर लेते हुए बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन्हीं सब के बीच बीच दिवंगत ऐक्‍ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन ने सुपरस्टार सलमान खान को कटघरे में खड़ा कर दिया। राबिया अमीन ने सलमान खान पर कई आरोप लगाते हुए लंदन से एक वीडियो जारी किया है।
जिया खान की मां राबिया अमीन द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में वह कहती हैं कि मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के साथ हैं। सही माइने में यह दिल दहला देने वाला मामला है। यह कोई मजाक नहीं चल रहा रहा। अब बॉलीवुड को बदलना होगा, बॉलीवुड को जागना होगा। बॉलीवुड को पूरी तरह से ऐसा करना बंद करना होगा। खिंचाई करना भी एक तरह से किसी की हत्‍या करना ही है।
राबिया ने आगे कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसने मुझे 2015 की याद दिला दी है। अपने बयान में आगे कहती हैं कि जब मैं बेटी के केस में एक सीबीआई अफसर ने मिली तो उन्‍होंने बताया कि मुझे सलमान खान का फोन आया। वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम। इसके बाद राबिया इस मामले में उच्‍च अधिकारियों तक लेकर भी गईं। राबिया का कहना है कि बॉलीवुड के इस जहरीले व्‍यवहार को रोकना होगा।
गौतरलब है कि 3 जून 2013 को जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन उनका सलमान खान ने काफी सपॉर्ट किया। यह आरोप जिया खान की मां ने लगाया है।