भारत चीन में झड़प कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन को भी हुआ नुकसान!
|
लद्दाख। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी जा रही है। जबकि मंगलवार को पहले आई जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। चीन की सीमा पर लगभग 45 साल बाद भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की इस तरह शहादत की पहली घटना है।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं और यह तब हुआ है जब दोनों तरफ से एक भी गोलियां नहीं चली हैं। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प लद्दाख में 14,000 फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी बातचीत से स्थिति सामान्य होते हुए नजर आ रही थी तभी यह घटना हुई।