अच्छे कामों की तारीफ तो बनती है
|
राजस्थान ब्यूरो
अच्छे काम की तारीफ की जानी चाहिए। अच्छे कार्य की तारीफ कर्मचारी को बेहतर काम करने को प्रेरित करती है। अप्रेजल या उसके कार्य का सही आकलन उसे भविष्य में कर्मठ कर्मचारी बनने की प्रेरणा देता है। ऐसा ही उदहारण प्रस्तुत किया है नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने जो ग्रामीण भारत प्रतिनिधित्व करते है। कोविड – 19 के दौरान इन स्वयं सेवकों ने भारत सरकार की गाइड लाइन के साथ राज्य सरकार से तालमेल बैठाकर कोरोना महामारी से जंग लड़ी और आम आदमी को सावचेत तथा जागरूक कर सही मायने में कोरोना वारियर्स होने का परिचय दिया। नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन के अनुसार ग्राम्य अंचलों में काम करने वाले इन कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी गयी और कोरोना के खिलाफ यह जंग अभी जारी है।
यह कहानी भरतपुर, धौलपुर, करोली और सवाई माधोपुर जिलों के मत्स्य और डांग क्षेत्रों के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की है। ये क्षेत्र डाकुओं के आतंक से प्रभावित है जहाँ आम दिनों में भी काम करना मुसीबत भरा है। बीहड़ होने के कारण यहाँ का जनजीवन कष्टों से भरा है। स्वयंसेवकों ने निडरता, कर्मठता और सेवाभाव का कार्य कर एक मिसाल कायम की।
भरतपुर के युवा समन्वयक सुनील राणा और लेखाकार जगदीश डागुर के अनुसार भरतपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं ने दिन रात कोरोना के जंग में कार्य कर एक मिसाल कायम की। केंद्र से जुड़े स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल समिति गोपालगढ के अध्यक्ष सत्यवान सिंह कुशल यूथ लीडर, कुम्हेर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत फौजदार और रामगोपाल शाक्यवार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरतपुर द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में गरीब असहाय मजदूरों, वृद्धजनों , महिलाओं, बच्चों को जागरूक किया एवं उनकी सरकार से हरसंभव मदद प्रदान करवाई गई। मास्क वितरण किए एवं घर पर रहकर ही मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया। सैनिटाइजेशन छिड़काव एवं गरीब लोगों को निशुल्क भोजन सामग्री वितरण करवाई गई । नारा लेखन एवं पेंटिंग कर लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण के जागरूक किया। एएनएम एवं आशा सहयोगिनी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा वितरण की गई। जिनमें प्रमुख रूप से विश्वेंद्र सिंह, ललित सिंह, भूपेंद्र,दिनेश सिंह, रवि, अमित ,गुलाब सिंह, दानवीर अजीत अमन दिगंबर राजेंद्र सुमित आदि शामिल है। सहयोगी एजेंसियां यूनिसेफ एक्शन एंड, महिला अधिकारिता विभाग निपेंद्र सिंह भरतपुर, लूपिन महेंद्र सिंह सीडीपीओ, एएनएम हेमलता जी,आशा सहयोगिनी सुनीता सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर गोवर्धन सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक शैलेंद्र सिंह, सरपंच ज्ञान सिंह ,समाजसेवी भरत सिंह ग्राम सचिव धर्मेंद्र सिंह एवं हम सभी के साथ साथ ब्लॉक कुम्हेर से गुजरात में ट्रेनिंग करके आए हुए 30 एनडीआरएफ मित्रों का योगदान भी सराहनीय रहा। गोपालगढ़ में दीपक सिंह, मीनू गौतम, कौशलेन्द्र सिंह, अंकित मंगल, शिवम कुमार, जयसिंह आदि युवाओं के विशेष योगदान से सफलता हांसिल की है। भरतपुर के गौरव बसवाल, योगेश फौजदार, रवि प्रजापत, रामगोपाल कश्यप, पवन शर्मा, मेघराज सिंह, भूपेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह,हेमन्त प्रजापत, शैलेन्द्र सिंह, मोहनश्याम, पंकज कुमार, हेमू सैनी, एवं टीम के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
सवाई माधोपुर के युवा समन्वयक हर्षित खंडेलवाल के अनुसार गंगापुर सिटी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक नागेश कुमार शर्मा सवाई माधोपुर जिले में राजेन्द्र मीणा व सलाउद्दीन के नेतृत्व में कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से व्यापक संपर्क कर कोरोना महामारी में बेहद सराहनीय कार्य कर रहे है। सेनिटाइजेसन से लेकर मास्क वितरण, भोजन मुहैया कराने , नारा लेखन और समझाइस के माध्यम से आम लोगों की सहायता कर रहे है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की गई। सर्वोदय नवयुवक मण्डल,बजरियाके अध्यक्ष रजत भारद्वाज एवं सचिव मनीष शर्मा के नेतृत्व में मण्डल के द्वारा 24 मार्च से 3 मई तक मजदूर एवं बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किये तथा मुख्यालय पर कड़ी धूप में सेवा देरहे पुलिस के जवानो को ठंडा पानी, ज्युस, काडा पिलाया साथ ही परिण्डे एवं गायो के लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई। विवेकानंद युवा मण्डल, सिंगोर कला के द्वारा भी अध्यक्ष महेश जाट के नेतृत्व में कोविड-19 के तहत विभिन्न अभियान चलाये गये।
करौली के युवा समन्वयक दिवाकर भाटी ने बताया अरविन्द सिंह गुर्जर राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक नेहरु युवा केन्द्र करौली और नोशाद पठान युवा मंडल अध्यक्ष नारोली डाग ने महामारी के बारे में लोगो को जानकारी दी और मास्क बना कर निशुल्क दिए साथ ही भोजन सामग्री भी दी। नारा लेखन के साथ सोशल मिडिया के माध्यम से भी जागरूक किया। टीम के राजेश,अरुण,केदार ,अजय,करतार,जीतू,नितेश,आदि के द्वरा बहुत अच्छा सहयोग मिला। नारोली डाग की टीम के देशराज , रामराज अर्जुन, विवेक, श्याम सिंह ,अवदेश, विकाश, राजमोहन, लेखराज,आदि ने सराहनीय कार्य किया।
धौलपुर के युवा समन्वयक शेरसिंह मीणा के मुताबिक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कुमार ने प्रशासन के सहयोग से कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी टीम के साथ बेहतरीन कार्य किया। उनके नेतृत्व में उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश की बॉर्डर से आने वाले मजदूरों को भोजन, अल्पहार ओर पानी की व्यवस्था की जा रही है। बाहर से आने वाले मजदूरों की निगरानी व सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी जा रही है तथा प्रवासी मजदूरों को लिए मास्क व राशन वितरण का फॉर्म उनके घर जाकर अपलोड किया तथा भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे तथा वृक्षारोपण किया। नरेगा कार्य में कार्य कर रहे श्रमिकों को मास्क वितरण किया। आरोग्य सेतु एप्प, एक दूसरे से दूरी के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा गाँवो में आने वाले मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री व राशन की व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही है।