सांसद मनोज तिवारी ने 1000 सह फिल्मी कलाकारों को राशन की मोदी किट वितरित किया

राशन किट वितरण करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश भर में करोड़ों ऐसे कामगार हैं जिनकी आजीविका पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है और उनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है ऐसे जरूरतमंदों के सहयोग के लिए सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने सरकार के दिल के दरवाजे खोल दिए हैं और आज देश भर में करोड़ों लोग इस मदद का लाभ उठा रहे हैं महामारी के दंश से देश के करोड़ों जरूरतमंदों को मदद करने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अकेले दिल्ली में ही लगभग एक करोड़ जरूरतमंद लोगों तक अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से राशन और भोजन भिजवाने की व्यवस्था की है दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से हर गरीब की भूख मिटाने के लिए राशन और भोजन का वितरण कर रहे हैं और ऐसे अभियान में वह हजारों कलाकार जो पिछले कई महीने से कोरोना जैसी महामारी का शिकार होकर घर बैठे हैं कैसे अछूते रह सकते हैं उन्होंने बॉलीवुड फिल्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी एक सांसद और स्वयं कलाकार होने के नाते मैं यथासंभव फिल्मी दुनिया के मजबूत आधार इन सह कलाकारों के साथ खड़ा रहूंगा ताकि कोई भी जरूरतमंद राशन के अभाव में भूखा ना सोये।